Report Times
latestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

कुदरत का ये कैसा सितम! महिला को 3 बेटियों के बाद हुआ था बेटा…उधर पति को दी गई मुखाग्नि

REPORT TIMES

राजस्थान के जोधपुर जिले से करीब 90 किलोमीटर दूर आसोप कस्बे में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था जहां एक ट्रेलर और कार भिड़ंत में 2 पुलिसकर्मी एवं कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कार में सवार 2 कांस्टेबल घायल भी हुए थे. एक प्राइवेट कार से 4 कॉन्स्टेबल किसी अपराधी को पकड़ने नागौर जा रहे थे तभी शनिवार शाम करीब 5 बजे आसोप से करीब डेढ़ किमी आगे ट्रेलर से कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में आसोप थाने के हेड कांस्टेबल तेजाराम, मोहनलाल और कार चालक राजू राम की मौत हो गई थी. वहीं इधर ड्राइवर राजूराम की मौत के 11 घंटे बाद उसकी पत्नी ने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है.राजूराम की पत्नी शिपु देवी का कहना है कि वह अपने पति का इंतजार कर रही थी लेकिन वह नहीं आए. वहीं राजूराम की सड़क हादसे में मौत की जानकारी उनकी पत्नी को बेटे के जन्म के काफी देर बाद दी गई. वहीं पति की मौत की खबर सुनकर शिपु देवी का लगातार रो-रोकर बुरा हाल है और वह अस्पताल में बेटे को गोद में लेकर अपने पति की फोटो निहार रही है. बता दें कि शिपु देवी के तीन बेटियां हैं और लंबे समय से उन्हें बेटे का इंतजार था लेकिन उसके पति की किस्मत में अपने बेटे का मुंह देखना नहीं लिखा हुआ था.

11 साल की बेटी ने किया अंतिम संस्कार

बता दें कि राजूराम और शिपु की शादी 12 साल पहले हुई थी जहां उनकी तीन बेटियां हैं जिसमें सबसे बड़ी बेटी 11 साल की दिलखुश, 7 साल की डिम्पल और 1 साल की रीना है. बीते रविवार को हादसे के बाद जब शव घर लाया गया तो बड़ी बेटी दिलखुश ने ही पिता को मुखाग्रि दी और अंतिम संस्कार किया गया. वहीं राजू अपने पिता का इकलौता बेटा था और पूरे परिवार का खर्चा ड्राइवरी के ऊपर ही चलता था. घटना के बाद अब परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के सामने अब आजीविका का एक बड़ा संकट पैदा हो गया है जहां वह कैसे गुजारा करेंगे यह समझ नहीं पा रहे हैं.

आगे से पूरी तरह पिचक गई कार

दरअसल जोधपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर हेड कॉन्स्टेबल तेजाराम, कॉन्स्टेबल मोहनलाल और 2 अन्य कॉन्स्टेबल कार में सवार थे और राजूराम देवासी कार चला रहा था. आसोप से डेढ़ किलोमीटर आगे कार का एक्सीडेंट हुआ जहां सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को जोधपुर हॉस्पिटल पहुंचाया था. बता दें कि एक मोड़ पर तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे ट्रेलर की कार से इतनी जोरदार भिड़ंत थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और कार चालक और चारों सिपाही अंदर फंस गए. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और निजी वाहनों व एम्बुलेंस से भोपालगढ़ के उप जिला अस्पताल भिजवाया गया.

Related posts

राजस्‍थान के स्‍कूलों में 2 दिन रहेंगी छुट्ट‍ियां, इन ज‍िलों में आदेश जारी

Report Times

हरियाली अमावस्या के दिन कुंभ समेत इन 3 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, जानें सबका हाल

Report Times

चिड़ावा : अरड़ावतिया कॉलोनी में गलत नाला निर्माण की शिकायत

Report Times

Leave a Comment