Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मसिंघानास्पेशल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना में बनेगा भव्य मुख्य द्वार

REPORT TIMES 
सिंघाना। सिंघाना के राजकीय उमावि में भामाशाह सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें ओम सांई नाथ ट्रेडर्स के वीर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार सिंघाना की ओर से 5 लाख रुपए की लागत से भव्य  विद्यालय द्वार बनवाने की घोषणा की गई। रहीस यादव  (कैंब्रिज शिक्षण संस्थान सिंघाना) की ओर ₹51000 की राशि प्रदान की गई। विजय सिंह राव व मूलचन्द मांठ (जेपी ज्वेलर्स चिड़ावा) की ओर से ₹11000 , डॉ. देवेंद्र सैनी (आयुष हॉस्पिटल सिंघाना) की ओर से ₹11000 की राशि दी गई। मोहनलाल भार्गव सिंघाना की ओर से विद्यालय में टॉयलेट बनवाने और ₹11000 की राशि प्रदान की गई।
राजेश सोमरा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना की ओर से ₹11000, राजेश व्याख्याता जीव विज्ञान की ओर से  ₹11000, नरेंद्र सिंह व्याख्याता भौतिक विज्ञान की ओर से 5100 रुपए, दीपक सैनी व्याख्याता अंग्रेजी की ओर से 5100 रुपए, श्रीमती सरोज राव व्याख्याता रसायन विज्ञान की ओर से 5100,  धर्मपाल जीएनआरआई की ओर से 5100 रूपए, महेश, सज्जन व कैलाश सोनी की ओर से 3100 रुपए की राशि, हरफूल बाकोलिया (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी) की ओर से 5100, ओम प्रकाश बलौदा की ओर से 5300, महावीर ठेकेदार की ओर से 5100, मनीष कुमार (एलडीसी) की ओर से 2100, कविता (व्याख्याता इतिहास) की ओर से  ₹2100, नरेंद्र सिंह यूडीसी की ओर से 1100 रुपए की राशि दी गई। हनुमान यादव की ओर से एक लेक्चर स्टैण्ड, शीशराम यादव की ओर से  एक लेक्चर स्टैंड देने की घोषणा की गई।  इसी तरह विद्यालय  में कार्यरत सुशीला यादव, पार्वती और दर्शना ने विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1-6 के विद्यार्थियों को जूते वितरित किए। पंचायत समिति सिंघाना की ओर से विद्यालय में टॉयलेट बनवाने की घोषणा की गई। इस प्रकार विद्यालय में कुल मिलाकर 10 लाख से अधिक के विकास कार्य करवाने की घोषणा हुई।
Advertisement

Related posts

अजमेर दक्षिण सीट पर BJP कायम रखेगी जीत या कांग्रेस करेगी वापसी?

Report Times

IPL 2022 हारने के बाद भी मालामाल हुई राजस्थान रॉयल्स, टॉप 4 टीमों को मिली मोटी रकम, खिलाड़ियों पर भी लुटाया गया पैसा

Report Times

इन वजहों से लगती है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने से पहले समझें ये जरूरी बात

Report Times

Leave a Comment