REPORT TIMES
चिड़ावा। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी। इसके बाद क्षेत्रवासियों के लिए सुविधायुक्त ट्रेन होने से काफी फायदा होगा। ये ट्रेन चिड़ावा स्टेशन पर प्रतिदिन दिल्ली की तरफ जाते समय रात्रि को साढ़े 12 बजे और आते समय सुबह करीब चार बजे चिड़ावा पहुंचती है।
दो गाड़ियों में परिवर्तन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा जयपुर से दिनांक से 03.02.23 से और दिल्ली से दिनांक 04.02.23 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
ये होगी सुविधा
उपरोक्त रेलसेवाओं में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड श्रेणी सहित कुल 14 डिब्बें होगें।
Advertisement