Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

रंधावा ने उठाए पुलवामा हमले पर सवाल, पूनिया बोले- शहादत का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र

REPORT TIMES 

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस की ओर से सोमवार को अडानी मामले और केंद्र सरकार के खिलाफ राजभवन मार्च का आयोजन किया गया जहां कांग्रेसी नेताओं ने सिविल लाइन फाटक पर धरना देकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक ऐसा बयान दिया कि वह सुर्खियों में आ गए. रंधावा ने अपने संबोधन में अडानी के मामले पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और 2019 में जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए तो कहीं पुलवामा हमला नहीं करवाया गया था? वहीं रंधावा ने आगे कहा कि पुलवामा हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे जनता को इसकी सच्चाई का पता चल सके.बता दें कि राजधानी जयपुर में पिछले कई दिनों से बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा का शहीदों की वीरांगनाओं के लिए धरना चल रहा था जिसको लेकर कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है. वहीं रंधावा ने सोमवार को यह भी कहा कि पीएम मोदी अडानी को ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर भारत में लेकर आए हैं जिससे देश का सत्यानाश हो जाएगा.

बीजेपी नेताओं ने बोला हमला

वहीं रंधावा का बयान सामने आते ही बीजेपी नेताओं ने जमकर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रंधावा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और यह बयान राहुल गांधी के देश विरोधी विचारों से मेल खाता है. पूनिया ने कहा कि इस बयान से ना केवल उन्होंने देश तथा प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाई है बल्कि शहीदों का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि रंधावा के बयान के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं बीजेपी नेता ओम माथुर ने रंधावा के बयान पर कहा कि कांग्रेस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है और देश की जनता पीएम और शहीदों के लिए इस तरह का बयान बर्दाश्त नहीं करेगी. माथुर ने कहा कि यह बयान भविष्य में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म करने का काम करेगा.

‘मोदी को खत्म करने से बचेगा हिंदुस्तान’

वहीं रंधावा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए अडानी ग्रुप को पीएम मोदी की ईस्ट इंडिया कंपनी तक कह डाला. उन्होंने कहा कि देश एक बार फिर गुलामी की ओर बढ़ रहा है और हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है बल्कि बीजेपी के साथ है. रंधावा ने कहा कि मोदी को खत्म कर देंगे तो हिंदुस्तान बच जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को खत्म करने की लड़ाई की शुरूआत राजस्थान से होगी.

Related posts

महा शिवरात्रि मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा : बिल्व पत्र, गाजर, बेर चढ़ाकर जल, दूध से किया अभिषेक

Report Times

वायुसेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, हनुमानगढ़ के खेत में हुई इमर्जेंसी लैंडिंग

Report Times

जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 139 दर्ज किया गया है.

Report Times

Leave a Comment