REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका चिड़ावा की ओर से एक बार फिर अतिक्रमण हटाया गया। शहर की कॉलेज रोड पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां पर जेईएन नवीन सैनी और एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में काफी लंबे समय से टिन शेड लगाकर और दीवार बनाकर किए गए अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटवाया गया।

अतिक्रमण हटाने के बाद यहां पर रास्ता काफी चौड़ा हो गया है। ऐसे में अब यहां आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी सहूलियत रहेगी। ईओ मेघराज डूडी के निर्देशन में हुई कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में नगरपालिका कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। ईओ डूडी ने कहा है कि किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में समय – समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के बाद फिर अतिक्रमण पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई होगी और सामान भी जब्त किया जाएगा।
Advertisement