Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

परशुराम जन्मोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन 29 से : आयोजन की तैयारियों लेकर पदाधिकारियों की बैठक, महिलाओं की प्रतियोगिता, युवाओं का परशुराम क्रिकेट कप भी होगा, ब्रह्म चैतन्य संस्थान की ओर से होगा आयोजन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्रह्म चैतन्य संस्थान के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 29 व 30 अप्रैल को होगा। इस दौरान निकलने वाली शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण नारनौल का बॉबी बैंड रहेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर आज ब्रह्म चैतन्य संस्थान पदाधिकारीयो व सदस्यों की बैठक परशुराम भवन में ब्रह्म चैतन्य संस्थान अध्यक्ष राजन सहल की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
29 को क्रिकेट का रोमांच और महिलाओं की प्रतियोगिताएं
दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से परशुराम क्रिकेट कप का शुभारंभ होगा। जिसमें जूनियर्स और सीनियर्स की टीमों में रोमांचक मुकाबले होंगे। वहीं दोपहर दो बजे बाद परशुराम मार्ग स्थित परशुराम भवन में  महिलाओं व बच्चों के सांस्कृतिक आयोजन होंगे। संस्थान उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि क्रिकेट कप के लिए कमलकांत पुजारी और महेश शर्मा धन्ना को या फिर परशुराम भवन में 20 अप्रैल तक नाम लिखवा सकते हैं।
30 अप्रैल को प्रतिभाओं का सम्मान
आयोजन के दूसरे दिन 30 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष राजन सहल ने बताया कि 30 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, प्रशासनिक पदों पर चयनित और अन्य क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली पूर्व में सम्मानित नहीं हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसको लेकर प्रमोद शर्मा ओजटू वाला और निरंजन शर्मा या परशुराम भवन में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
तैयारियों की हुई समीक्षा
बैठक में अब तक की हुई तैयारियों की समीक्षा की गई । बैठक में महामंत्री दीपक कौशिक, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्र, कैलाश चंद्र चतुर्वेदी, पंडित नगेंद्र शर्मा, सुशील पदमपुरिया, महेश शर्मा धन्ना, अनिल अनमोल, अनिल शास्त्री, प्रमोद शर्मा ओजटू, अवतार शर्मा, अनिल लाम्बीवाला, रविकांत शर्मा, सुशील दाधीच, सुरेश शर्मा, राजेंद्र पारीक, वेदान्त तिवाड़ी, अभिषेक शर्मा, सत्येंद्र कौशिक, रोहिताश्व शर्मा, संतोष अरडावतिया, राजेंद्र निर्मल, शुभराम आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

पांडालों में विराजे गजानन : गौरी के नंदा के गूंजे जयकारे

Report Times

आजादी गौरव यात्रा’ का राजस्थान में प्रवेश, गहलोत-माकन-डोटासरा समेत कांग्रेस नेताओं ने की अगुवाई

Report Times

अप्रैल से जयपुर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी, 72 KM की स्पीड से ट्रायल; यहां रुकेगी

Report Times

Leave a Comment