REPORT TIMES
चिड़ावा.चूरू खेल स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स (सीनियर महिला वर्ग) प्रतियोगिता चिड़ावा की एथलीट तनूश्री धनखड़ ने गोल्ड मैडल जीता। जिसके आधार पर तनूश्री का नेशनल स्तर पर चयन हुआ।
प्रशिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि एथलीट तनूश्री 15 मई से रांची में होने वाले फैडरेशन कप नेशनल और जून में सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। तनूश्री धनखड़ के गोल्ड मैडल जीतने पर रामजीलाल धनखड़, महेंद्र धनखड़, रतनवीर धनखड़, संदीप ओला ने खुशी जताई।