REPORT TIMES
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. बैठक में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठा. बैठक के बाद पीएम मोदी और अल्बनीज की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. जिसमें पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं है.द्विपक्षीय बैठक में हुई बातचीत के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की है और आज भी बात हुई है. दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को कोई भी तत्व अपने विचारों और एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें बर्दाश्त नहीं है.बैठक के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग दोनों देशों के बीच एक ब्रिज की तरह हैं. हमने अगले दशक को लेकर रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की और उसे नई ऊंचाइयों को ले जाने की बात की.
संबंध केवल दो देशों तक सीमित नहीं: PM
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध केवल दो देशों तक सीमित नहीं है. दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है. क्वाड समिट के दौरान हमने इंडो पैसिफिक पर भी चर्चा की थी.द्विपक्षीय बैठक में खनन और खनिज को लेकर रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है.इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रीन हाइड्रोजन पर एक टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया गया. नए क्षेत्रों में सहयोग के दायरे पर भी दोनों देशों के बीच में विस्तृत चर्चा हुई है. द्विपक्षीय बैठक से पहले पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.