REPORT TIMES
Advertisement
राजस्थान कांग्रेस के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई गले की हड्डी हो गई है. सचिन पायलट कुछ महीनो से गहलोत के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं. पायलट लगातार धमकियां दे रहे हैं. हालांकि पायलट के इन धमकियों को शायद ही कभी गहलोत सीरियस लेते हों लेकिन इस बार अशोक गहलोत ने भी पायलट के खिलाफ डायरेक्ट मोर्चा खोल दिया है.
Advertisement
Advertisement
सचिन पायलट ने पिछले महीने अपनी तीन मांगे पूरी करने के लए कहीं थी जिनमें पेपर लीक के छात्रों को कंपनसेशन देने मांग की थी. अब सीएम गहलोत ने जवाब देते हुए कहा कि यह मांग मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. सीएम गहलोत नेएक रैली को संबोधित करते हुए इस मामले को जबरदस्ती का मामला बनाया जाना करार दिया.
Advertisement
Advertisement