Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

2024 तक पूरा होगा झोटवाड़ा एलीवेटेड का काम:32 स्ट्रक्चर नहीं हटने से काम में देरी; अक्टूबर तक काम पूरा करने का टारगेट

REPORT TIMES 

जयपुर में झोटवाड़ा पुलिया के समानान्तर बन रहे एलीवेटेड रोड के लिए जनता को साल 2024 का इंतजार करना पड़ेगा। एलीवेटेड रोड का काम भले ही 65 फीसदी से ज्यादा पूरा हो गया हो, लेकिन अब भी 32 स्ट्रक्चर ऐसे है, जिनको हटाकर शिफ्ट करना है। इसमें आवासीय मकान, धार्मिक स्थल और कुछ यूिटलिटी से संबंधित स्ट्रक्चर है। जेडीसी डॉ. जोगाराम ने आज एलीवेटेड रोड के प्रोजेक्ट का रिव्यू किया तो इंजीनीयर्स की तरफ से जोन स्तर पर अटके मामले की पीड़ा बताई। सूत्रों के मुताबिक 7-8 मकान ऐसे है जिनका जोन स्तर पर निस्तारण करना है, लेकिन अब तक वहां से कोई फैसला नहीं हो पा रहा। इसमें पट्‌टे जारी करने, आरक्षण पत्र जारी करने से संबंधित निर्णय है। अगर ये निर्णय हो जाए तो इन स्ट्रक्चरों को हटाकर मैन एलीवेटेड रोड का काम आगे बढ़ाया जा सके। इसके अलावा अन्य स्ट्रक्चर इस एलीवेटेड रोड के सर्विस लेन पर आ रहे है, जिनमें एक-दो धार्मिक स्थल भी है।

आपको बता दें कि अभी राव शेखा जी सर्किल से अम्बाबाड़ी पुलिया की तरफ जाने वाले यातायात के लिए दो लेन का भी मार्ग पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। इससे वहां सुबह-शाम जबरदस्त यातायात जाम लगा रहता है। जब इस एलीवेटेड रोड का काम पूरा हो जाएगा, तो लता सर्किल और राव शेखाजी सर्किल पर यातायात जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

65 फीसदी काम पूरा
झोटवाड़ा पंचायत भवन से लेकर अम्बाबाड़ी टी-जंक्शन तक बनाए जा रहे इस 2.26 किलोमीटर लम्बाई के एलीवेटेड रोड का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में करीब 400 मीटर लम्बाई में आरओबी का काम (निवारू ले से लता सर्किल खातीपुरा की तरफ) अभी करना बाकी है। तीन लेन के इस एलीवेटेड के निर्माण पर करीब 167 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी। हालांकि इसका निर्माण कार्य दिसम्बर, 2020 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का टारगेट अक्टूबर 2023 तक कर दिया है।

Related posts

पीसीपी में ताइक्वांडो खेल का कलर बेल्ट टेस्ट, स्कूल के चार को ग्रीन और चार को येलो बेल्ट मिला

Report Times

पेपर लीक कर भाई को बनाया था SI, मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के घर पर चला बुलडोजर

Report Times

लोकसभा आम चुनाव 2024 : चुनावों के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 मार्च से

Report Times

Leave a Comment