Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंविरोध प्रदर्शनस्पेशल

वार्ड 34 में पेयजल समस्या : मंड्रेला तिराहे के पास पिछले चार माह से आ रहा गंदा पानी, कलेक्टर तक शिकायत, लेकिन अनदेखी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड पर मंड्रेला तिराहे के पास वार्ड 34 में काफी घरों में नलों में पीने के पानी की जगह झाग युक्त गंदा पानी आ रहा है। ये समस्या करीब चार माह से है। समस्या को लेकर वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री सहायता नंबर, कलेक्टर तक भी शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस है।
वार्डवासियों ने आज आक्रोशित होकर पहले तो वार्ड में जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद उनको सूचना मिली कि विधायक जेपी चंदेलिया भी चिड़ावा ही है तो फिर वे सब वार्ड के महिला – पुरुष एकत्र होकर विधायक निवास पहुंचे और समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हुए समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। जिसके बाद विधायक जेपी चंदेलिया ने जेईएन आदित्य मिश्रा को मौके पर बुलाया और समस्या का मौके पर जा कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अधिकारी ने सात से दस दिन में समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद वार्डवासी शांत हुए।
Advertisement

Related posts

आदिवासी-यादव और ब्राह्मण को सीएम बनाकर BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए कैसे साधा समीकरण?

Report Times

इसरो (ISRO) : 7 अगस्त को नया राकेट एसएसएलवी करेगा लांच

Report Times

कौन हैं मोहन यादव, जो बनने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के नए CM

Report Times

Leave a Comment