Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

युवक पर जानलेवा हमला : शराबी ने युवक के सिर में शराब की बोतल से मारी, युवक को आए दो टांके, थाने में रिपोर्ट दी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के कल्याण राय मंदिर के पास से स्टेशन की ओर जा रहे रास्ते पर राह चलते एक युवक पर शराबी ने हमला बोल दिया। जिससे युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 20 निवासी ओमप्रकाश कोतवाल (18) अपने साथियों के साथ अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कल्याण राय मंदिर से स्टेशन की ओर जा रहे रास्ते पर सुल्तानिया की दुकान के पास मोटर साइकिल पर दो शराबी आए और गाली गलौच करने लगे। इसके बाद एक शराबी ने युवक ओमप्रकाश कोतवाल पर गाली निकलते हुए शराब की खाली बोतल से हमला बोल दिया। इससे युवक के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा। इसके बाद दोनों शराबी युवक मौके से बाइक पर फरार हो गए। घायल युवक ओमप्रकाश कोतवाल ने बताया कि शराबियों में से एक युवक कुछ माह पूर्व एक बस में परिचालक था। उसका फोन मौके पर गिर गया।
इसके बाद ओमप्रकाश ने अपने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और तुरंत अस्पताल ले जाकर परिजनों ने प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी गई। जिसके बाद सरकारी अस्पताल में डॉक्टर मनोज जानू ने मेडिकल किया और युवक की चोट की गंभीरता को देखते हुए सिर में दो टांके भी लगाए गए। फिलहाल पुलिस ने हमलावर शराबी युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। जिस पर   किसी बुधिया गुर्जर का धमकी भरा फोन भी आया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पूरे मामले में आक्रोशित विवेकानंद मित्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पहुंचकर विरोध जताया और जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान परिषद संरक्षक रमेश कोतवाल, राजेंद्र कोतवाल, रमेश स्वामी, राजू मराठा, सोनू निकम, शुभम शर्मा, नटवर कोतवाल, अश्विनी कोतवाल, अनिल वर्मा, आजाद, सुशील वर्मा, विशाल ठाकुर, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

कमरतोड़ महंगाई के बीच इन शहरों में 300 रुपए में मिलेगा फ्लैट, राजस्थान सरकार की पहल

Report Times

चिड़ावा : दिव्यांग वेटलिफ्टर को मशीन की भेंट

Report Times

चिड़ावा: पानी के लिए परेशान वार्डवासी पहुंचे जलदाय विभाग, किया विरोध प्रदर्शन

Report Times

Leave a Comment