REPORT TIMES
चिड़ावा। गौरव सेनानी सेवा संघ व सोल्जर वेलफेयर कमेटी ऑफ इंडिया के संयोजन में पूर्व सैनिकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। सभी पूर्व सैनिक नया बस स्टैंड पुलिस चौकी पर एकत्र हुए। यहां से सभी विरोध रेली के रूप में रवाना हुए। स्टेशन रोड, डालमिया खेल मैदान के पास से होते हुए सभी चिड़ावा एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंचे। यहां पर सभी ने जमकर नारेबाजी की और सात सूत्री मांगों को लेकर नायब तहसीलदार पवन जोशी को ज्ञापन सौंपा।
ये हैं मांग
मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने एमएसपी अधिकारी, मिलिट्री नर्स और अन्य पदों का वेतनमान समान करने, डिसेबिलिटी पेंशन एक समान करने, वीर नारी पेंशन बेसिक का पचास प्रतिशत हो, पीएमआर को ओआरओपी में शामिल करने, पे स्केल एक समान फिट मेंट फेक्टर से हो और जब भी पे कमीशन बैठे तो जवान जेसीओ को भी शामिल किया जाए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष शीशराम डांगी, ब्रह्मानंद रोहिला, सूबे. दारासिंह कुलहरी, हवलदार रतिराम कस्वा, सूबेदार मनरूप, जंगशेर खां, कप्तान धूडसिंह धायल, हवलदार राजेश जानू, कप्तान लियाकत अली, इंद्राज सिंह, बहादुर सिंह, नरेश यादव, ईश्वर सिंह, सूरज सिंह सहित काफी पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
Advertisement