REPORT TIMES
चिड़ावा। कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन व स्नाइडर इलेक्ट्रिक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की मीटिंग आयोजित की गई । आयोजन में स्नाइडर इलेक्ट्रिक फाउंडेशन दिल्ली आर्तिका मालिक व रमन रॉय ने झुंझुनूं जिले के सभी एनजीओ के सचिव व अध्यक्षों का स्वागत किया। इस आयोजन में ” राइट टू एक्सेस टू एनर्जी ” पर चर्चा कर झुंझुनूं जिले के विकास में स्वास्थ्य, खेती, शिक्षा, डिजिटल युवा, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, इमरजेंसी तथा जनजागृति के क्षेत्रों में क्लीन एनर्जी के संसाधनों के प्रयोग से समाज कल्याण पर जोर दिया गया। इसको लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। आयोजन में टेक्नोलॉजी के प्रयोग से उक्त क्षेत्रों के लिए विकास जागरूकता अभियान चलाने के लिए और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने के साथ ही सोलर प्रयोग पर अपने चैलेंज और समाज से जुड़ाव को लेकर अपने परामर्श दिए गए। संस्था प्रधान विष्णु प्रसाद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये प्रतिनिधि रहे मौजूद:–
शंकर नारायण जेडगवर्नमेंट सिटी लाइवलीहुड सेंटर, राजेंद्र सैन सारथी संस्थान, प्रभुशरण तिवाड़ी झुंझुनूं उपभोक्ता समिति जिला अध्यक्ष, सनातन आश्रम चिड़ावा, किशन व गणेश चेतीवाल, राजेश कुमारी आजाद हिंद जन कल्याण समिति पिलानी, संजय कुमार व भूपेंद्र कुमार प्रथम एजुकेशन ट्रस्ट, संदीप कुमार श्याम मंडल प्रबंध बगड़, आदिल खान विज्ञान प्रौद्योगिकी व पारिस्थितिक विभाग झुंझुनूं , महेश कुमार समाज कल्याण संस्थान झुंझुनूं , मीनाक्षी सैनी महिला मंडल गर्ल्स पावर, रजनीकांत लोक सेवा ज्ञान मंदिर चिड़ावा, डॉ. अशोक जिला अध्यक्ष भगवत जन कल्याण, रवि भारतीय श्री विवेकानंद मित्र परिषद
Advertisement