Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया को दी श्रद्धांजलि : वक्ता बोले पचरंगिया के काव्य उन्हें हमेशा जीवित रखेंगे

REPORT TIMES 
चिड़ावा। विश्व की पांच हजार हस्तियों में शामिल रहे नामी साहित्यकार महामहोपाध्याय डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कबूतरखाना बस स्टैंड पर सरकारी अस्पताल के सामने इंदिरा रसोई परिसर में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एलके शर्मा के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति जिलाध्यक्ष प्रभु शरण तिवाड़ी ने कहा कि साहित्यकार पचरंगिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी कृति पत्नी पुराण, आशीर्वाद महाकाव्य, अनंत विजय, अर्चना के पुष्प, सिय संधान, स्वास्थ्य रक्षा सहित अन्य साहित्य काफी चर्चित रहा है।
बिहार, यूपी, एमपी के विश्वविद्यालयों में उनकी संपादित पुस्तके पाठ्यक्रम का हिस्सा रही। पूर्व चेयरमैन शर्मा ने कहा कि पचरंगिया का सात्विक जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी रहा है। समाजसेवी हलवाई ने कहा कि हमेशा पीड़ित की मदद का भाव और चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। साहित्य के जरिए वे हमेशा लोगों के मन में जीवित रहेंगे। इस दौरान श्री विवेकानंद मित्र परिषद संरक्षक रोहिताश्व महला, मनोज मान, संजय दाधीच, कमलकांत पुजारी, राजू मराठा, राजेंद्र कोतवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर शुभम शर्मा, आशीष शर्मा, नटवर कोतवाल, सौरभ चौरासिया, शुभम निकम, रवि भारतीय, सुरेंद्र, वेदांत तिवाड़ी, प्रज्ञा शर्मा, दिव्यांगी शर्मा, पिनांक शर्मा, अजय चौमाल, प्रविंद्र सोनी, गिरधर गोपाल महमिया, विजेंद्र लमोरिया, विकास पारीक, कुणाल चौरासिया सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

जैन साध्वियों के सानिध्य में पार्श्व नाथ व अन्य अन्य देवताओं के 108 नदियों के जल से अभिषेक

Report Times

रेलवे स्टेशन पर सो रही प्रेग्नेंट औरत को दरिंदों ने घसीटा, तीन बच्चों और पति के सामने किया सामूहिक बलात्कार

Report Times

राजस्थान में क्या BJP के MLA करने जा रहे थे बड़ा खेल? रिसॉर्ट में रुके विधायकों में हुई हाथापाई

Report Times

Leave a Comment