Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमौैसमवातावरणस्पेशल

झमाझम बारिश और खुशनुमां मौसम के लिए हो जाइये तैयार, भारत पहुंच गया मॉनसून

REPORT TIMES

इस साल जून आ गया मगर बारिश भी लगातार होती रही. मई महीने में तीन या चार दिन तेज गर्मी पड़ी थी. इसके बाद मौसम ठंडा हो गया. आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट हुई. अब मौसम विभाग ने मॉनसून के केरल पहुंचने की घोषणा कर दी है. इसका असर कई इलाकों में देखने को मिलेगी. राजस्थान में आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश हो सकती है.IMD के मुताबिक दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाएं चल रही हैं. लक्षद्वीप और केरल के समुद्री तटों वाले इलाकों पर बादल छाए रहेंगे. केरल के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.इससे पहले पांच जून को मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद जताई थी. स्काईमेट वेदर ने भी कहा था कि केरल में मॉनसून की शुरुआत 8 जून या 9 जून को हो सकती है. हालांकि ये हल्का ही रहेगा. दक्षिण-पूर्वी मॉनसून पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में 1 जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि केरल में थोड़ी देरी से पहुंचा है इसका मतलब ये नहीं है कि मॉनसून देश के अन्य हिस्सों में देरी से पहुंचेगा. मॉनसून को देखते हुए कहा जा रहा कि अगले 48 घंटों में इसकी शुरुआत हो जाएगी.

उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

साउथ वेस्ट मॉनसून के केरल पहुंचने के 48 घंटों के दौरान दक्षिण अरब सागर के पूरे लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, साउथ वेस्ट के कुछ हिस्सों, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. IMD वेदर के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों (राजस्थान को अगर छोड़ दें तो) तापमान में दो या तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की आशंका है. वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. बिहार में आज और कल कुछ हिस्सों में हीटवेव की आशंका है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश में 11 जून तक लू का प्रकोप लहेगा.

Related posts

सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बाइडेन की मुट्ठी को अधिकारों के वादों को कम करने के रूप में देखा गया

Report Times

Report Times

आज बुधवार को करें बुद्धि के देवता के दर्शन:मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े भक्त

Report Times

Leave a Comment