REPORT TIMES
चिड़ावा। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,अंतरराष्ट्रीय लेखक एवं साहित्यकार डॉ. शम्भू पंवार ने दिल्ली आकाशवाणी के साहित्यिकी कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. शम्भू पंवार ने बताया कि आकाशवाणी दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ चैनल 366.3 मीटर अर्थात 819 किलोहर्टज और एयर लाइव न्यूज़ 24×7 पर रविवार 21 मई, 2023 को सुबह 8.45 बजे साहित्यिकी कार्यक्रम में दिल्ली /एनसीआर की साहित्यिक गतिविधियों पर रिपोर्ट सुनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. पंवार गत साढ़े तीन दशक से पत्रकारिता,लेखन व साहित्यिक क्षेत्र से जुड़े हुए है। पंवार को पत्रकारिता, लेखन , साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों में अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड व उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। पंवार मीडिया प्रभारी,अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया, धरा गवर्नर ,धराधाम इंटरनेशनल , आजीवन संरक्षक ,संत गाडगे विश्वकल्याण सिद्धपीठ हरिद्वार ,ब्यूरो चीफ ,ट्रू मीडिया, मीडिया प्रभारी ,गीतांजलि काव्य प्रसार मंच सहित अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने आपको संस्था का सम्मानित सदस्य,पदाधिकारी बनाया है।
Advertisement