REPORT TIMES
चिड़ावा। आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की बैठक समाज के जिलाध्यक्ष रामनिवास बैरी व सरक्षक सूरजाराम नाहर सिंघानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमे दो जुलाई को जयपुर में होने वाली मीणा महापंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में झुंझुनूं जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुर वाटी ब्लॉक के राकेश पचलंगी, गुढ़ा ब्लॉक के राकेश ककराना, खेतड़ी के हजारीलाल, झुंझुनूं के सुरेश कुमार, मलसीसर के राजेंद्र और चिड़ावा से गजानंद, नवलगढ़ से श्रीराम मीणा, लोहार्गल से बंशीधर टोडपुरा, बुहाना से नाथूराम कोपर से बलबीर मीणा और जिले की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिसमे सभी मिलकर गांव गांव जाकर महापंचायत के लिए पीले चावल बांटेगे। इसका प्रस्ताव पास किया गया। सभा में उपाध्यक्ष विरेंद्र मीणा भामरवासी, कल्याण सिंह मीना परसरामपुरा , महासचिव रामनिवास झेरली , कोषाध्यक्ष गिरधारी सिंह , महासचिव रामनिवास गुड़ा, महावीर सिंह बनगोठड़ी, रामसिंह बगरानिया, संगठन सचिव बनवारी ककरना, संदीप किशोरपुरा, रामवतार दुधवा, रामजीलाल, भंवर लाल, सुरेश कुमार, संदीप, प्रकाश गुढ़ा आदि लोग मौजूद थे ।
Advertisement