Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में झुंझुनूं जनसभा में पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ता

REPORT TIMES 
चिड़ावा। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर झुंझुनूं में विशाल आमसभा में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता झुंझुनूं पहुंचे। आमसभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन सैनी मावंडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक एम सुभाष पूनिया, ज़िला महामंत्री राजेश दहिया सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।  मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र नागर ने मोदी सरकार के 9 वर्ष कार्यकाल सफल पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर-गांव -ढाणी-शहर तक प्रत्येक जरूरतमन्द तक पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सीआर चौधरी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा में भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ को सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर जोर दिया। धन्यवाद भाषण जिला महामंत्री राजेश दहिया ने दिया। सभा में चिडावा से भाजपा  नगर अध्यक्ष बाबुलाल वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी, देवरोड़ मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, पिलानी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, डुलानिया मण्डल अध्यक्ष होशियार शर्मा, मंड्रेला मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर सुरेंद्र भगिना, कृष्ण गुर्जर विस्तारक विधान सभा क्षेत्र पिलानी, ज़िला प्रवक्ता सुरेंद्र सोनी, अजय थाकन बेरी, सुरेंद्र काजला हरिपुरा, ज़िला मंत्री रिशाल कवंर, करण सिंह बेरी, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष डॉक्टर बीएल वर्मा ,रमेश शर्मा काजड़ा, जयप्रकाश जीणी ,रामप्निवास पूर्व सरपंच नरहड़, राजपाल बरबड़ खुड़िया, प्यारेलाल थाकन,मनरूप लामोंरिया, किशोरीलाल, जयसिंह नुनिया, भानुप्रताप कुलहरियो का बास, शंकर स्वामी, गोपाल हवलदार, हरिसिंह पंवार, राजकुमार कुलहरि, रविद्त शर्मा देवरोड़, रोशनलाल अड़ावता, विजय खुडानिया, भूपेंद्र बेरी, मानसिंह लमोरिया ,पवन शर्मा चिड़ावा जलेसिंह बेरी, मीर सिंह लाडूंदा शक्तिसिंह कटेवा, विलास सैनी, शिबुसिंह दुधवा, रविन्द्र स्वामी दुधवा, अशोक मेहरानिया, सुशील कोठारी, सतवीर ओजटू, कपिल ओजटू व निरंजन ओजटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता झुंझुनूं पहुंचे।
Advertisement

Related posts

JNU से निकले NSUI पर अटके, कांग्रेस में आने से कन्हैया कुमार को क्या मिला?

Report Times

Tejas: दुश्मनों को आसानी से टारगेट बनाएगा भारत, एचएएल को दिया गया 97 तेजस लड़ाकू विमान का ठेका

Report Times

श्रावण के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा : पवित्र कुंडों से लाए कावड़, अभिषेक कर मांग रहे मनोकामना

Report Times

Leave a Comment