Report Times
latestOtherआरोपकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशलहादसा

‘अब राजनीति नहीं, जवाबदेही का वक्त है’, झालावाड़ हादसे के बाद डोटासरा ने सांसदों-विधायकों को लिखा पत्र

REPORT TIMES : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने झालावाड़ स्कूल हादसे (Jhalawar School Collapse) के बाद प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को एक भावुक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि यह वक्त राजनीति का नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही निभाने का है.

‘सांसद-विधायक खुद फील्ड में उतरें’

डोटासरा ने पत्र में स्पष्ट किया है कि कई स्कूल, आंगनबाड़ी और सार्वजनिक भवन खस्ताहाल स्थिति में हैं, जिनकी छतें, दीवारें और संरचनाएं जानलेवा खतरा बन चुकी हैं. झालावाड़ जैसा हृदयविदारक हादसा दोबारा न हो इसीलिए उन्होंने सभी सांसदों और विधायकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता दें. इसके लिए उन्होंने MPLAD और MLALAD फंड से सहयोग देने की अपील की है.

यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं, यह वक्त है संवेदनशीलता और संकल्प का. आइए, हम सब मिलकर वह करें जिससे फिर कभी किसी स्कूल से चीखें ना आएं.

                                               गोविंद सिंह डोटासरा. PCC चीफ, राजस्थान

रिपोर्ट लें और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करें

पत्र में डोटासरा ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के जर्जर भवनों की रिपोर्ट संबंधित विभागों से मंगवाएं और तकनीकी सर्वे करवा कर जल्द से जल्द मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करें.

‘फिर कोई स्कूल हादसा ना हो’

डोटासरा की यह अपील न केवल एक राजनीतिक नेता के तौर पर, बल्कि एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी के रूप में सामने आई है. उनका कहना है कि जब तक जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं होती, तब तक हादसे रुकने वाले नहीं हैं. हमें संवेदना से संकल्प की ओर बढ़ना होगा.

Related posts

BJP के नए अध्यक्ष ने बताया गुटबाजी से निपटने का प्लान, बोले-‘मैं किसी गुट का नहीं हूं’

Report Times

जयपुर में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, DTO संजय शर्मा के 10 ठिकानों पर रेड

Report Times

Bola Ki Dhani : बोला की ढाणी स्थित श्री तेजाणा मंगलेश्वर बालाजी मन्दिर में हुआ विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन 

Report Times

Leave a Comment