Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेशराजस्थानस्पेशल

‘सनकी लड़की है अंजू’, पिता ने खोले कई राज लेकिन खुद ईसाई बनने के सवाल पर भड़के

REPORT TIMES

राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू के बारे में उसके पिता ने कई राज खोले हैं. अंजू के पिता का दावा है कि वो एक सनकी लड़की है. उनके पिता गया प्रसाद ने कहा कि अंजू ने गलत कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नसरुल्लाह से अंजू के सबंध के बारे में कोई जानकारी है. अंजू का कनेक्शन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से निकला है. उसके पिता गया प्रसाद टेकनपुर स्थित बौना गांव में रहते हैं. अंजू के पिता के बारे में पता चला है कि वो धर्म परिवर्तन करके ईसाई बन गए थे. हालांकि जब उनसे इसे लेकर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए. बता दें कि 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची अंजू का विवाह राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद मीना से हुआ था. अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला सामने आने के बाद आंतरी पुलिस अंजू के पिता गया प्रसाद के घर पहुंची. पुलिस ने इसके बाद अंजू के पिता से उनकी बेटी और परिवार के बारे में जानकारी ली. आंतरी थाना इंचार्ज दीपक भदौरिया ने गया प्रसाद से पूछताछ की. हालांकि उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से मना करा दिया.

फेसबुक से हुई नसरुल्लाह से दोस्ती

राजस्थान की भिवाड़ी की रहने वाली 35 साल की अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई. दो बच्चों की मां अंजू पिछले दो साल से पाकिस्तान का वीजा लेने की कोशिश कर रही थी. अंजू अपने घर से ये कहकर निकली थी कि वो जयपुर जा रही है लेकिन वो पाकिस्तान पहुंच गई. खैबर पख्तूनवा के दीर जिले में पहुंचने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. लेकिन डॉक्यूमेंट्स सही होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया.

अंजू ने पति को लाहौर होने की दी जानकारी

अंजू के पति ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे जयपुर जाने के बारे में बताया था लेकिन बाद में उसने वॉइस नोट भेजा कि वह लाहौर में है. उनका कहना था कि मुझे नहीं पता कि वह कैसे पहुंची और उसे वीजा कैसे मिला? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सीमा हैदर जैसा मामला नहीं है, क्योंकि मेरी पत्नी के पास सार दस्तावेज है. मैंने पुलिस में शिकायत इसलिए नहीं कि क्योंकि उसने ने 2-3 दिन में वापसी की बात कही थी.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब मेरे बच्चे तय करेंगे कि हमें अंजू के साथ रहना है या नहीं. क्योंकि जो कुछ भी हुआ है वह चीटिंग है. अंजू के पति ने सरकार से अपील है कि अगर उसके पास सभी लीगल डॉक्यूमेंट हैं तो उसे वापस आने दिया जाए.

Related posts

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कृषि सर्वदलीय सरकार के विपक्ष के साथ बातचीत की

Report Times

बाड़मेर में लोकसभा चुनाव के लिए फिर होगा मतदान, ECI ने दिए निर्देश

Report Times

और मजबूत हुआ अजित पवार गुट, अब ये MLA छोड़ेगा शरद पवार का साथ

Report Times

Leave a Comment