Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

पानी से जुड़ी समस्या को लेकर बनेगी कमेटी : पेयजल समस्या का होगा समाधान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। नगरपालिका चिड़ावा की साधारण सभा की बैठक नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्षद निखिल चौधरी, योगेंद्र कटेवा, राजेंद्र कोच, निरंजन लाल सैनी, जगदीश प्राण, सत्यपाल जांगिड़ आदि ने शहर में अव्यवस्थित पेयजल समस्या का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया गया। एईएन रजत कुमार ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। नए ट्यूबवेल और कनेक्शन को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पार्षद योगेंद्र कटेवा ने कहा कि समस्याओं का स्थायी निराकरण होना चाहिए। इसको लेकर अधिकारियों को भी सख्ती से कदम उठाने की जरूरत है।
बिजली की हो रही कटौती का मुद्दा भी पार्षद निरंजन लाल ने उठाया। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने गौशाला रोड पर साइड में जगह छोड़े जाने से हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी। जिस पर पीडब्ल्यूडी एईएन आशीष ने कहा कि साइड की जगह को इंटरलॉक से भरा जाएगा। पार्षदों ने पक्की सड़क बनाने की मांग की। ईओ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब तक 2 हजार से ज्यादा पट्टे बन चुके हैं। उन्होंने ऑडिट रिपोर्ट में अनुमोदन के लिए सदन में रखी। जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया।  इस दौरान मिंटू चरण सिंह, अंजू, सुमित्रा, हजारीलाल, देवेंद्र सैनी, मोहित सैनी, गंगाधर सैनी, बाबूलाल सोलंकी, रमाकांत, मदन डारा, रणधीर, राकेश नायक, शशिकांत, मनजीत सिंह, मुबारिक भाटी, कय्यामुद्दीन, महेंद्र सिंह कुल्हार, हनुमान सिंह, संदीप कुमार, मैना देवी, सरिता भूकर, सरिता , संतोष, सुभीता, संपत देवी, आशा, मनभरी, कैलाशी देवी, मोनिका पारीक आदि पार्षद मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

IAS Pooja Singhal Case | झारखंड और बिहार सहित पूजा सिंघल के 6 ठिकानों पर ED की रेड, सबूत की तलाश में जुटी जांच एजेंसी

Report Times

एकता कपूर पर नकाबपोशों का हमला उनपर तानी बन्दूक, बेहद डरी हुई दिखीं

Report Times

राजस्थान में झुंझुनूं SP देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने अपराधी पर रखा 50 पैसे का इनाम, आदेश सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Report Times

Leave a Comment