Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

12वीं पास के लिए 50 हजार पदों पर निकली हैं नौकरियां, आवेदन के लिए नहीं देनी होगी फीस, जल्द करें अप्लाई

REPORT TIMES

इंटरमीडिएट पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का शानदार मौका है. शांति एवं अहिंसा विभाग ने 12वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए 29 अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 16 अगस्त 2023 से शुरू है.बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों के लिए यह भर्तियां निकाली गई हैं. कुल 50 हजार पदों पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे किए जा सकते हैं. चयन प्रक्रिया क्या है और चयनित कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी मिलेगी.

आवेदन के लिए योग्यता

अप्लाई करने के युवा का इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.वहीं स्काउट गाइड और एनएससी सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

यह होनी चाहिए उम्र

इस भर्ती के लिए 12वीं पास 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. कोई एप्लीकेशन फीस नहीं निर्धारित की गई है.

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए RECRUITMENT टैब पर क्लिक करें.
  • अब अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
  • जानकारी दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

    बिना परीक्षा होगा चयन

    इन पदों पर आवेदकों का चयन डाक्यमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा और मानदेय के रूप में प्रति माह 4500 रुपये दिए जाएंगे.

Related posts

इन एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ फ्री मिलेगा नेटप्लिक्स, यहां जानें डिटेल

Report Times

उत्तराखंड के सीएम धामी का बड़ा बयान: जनभावनाओं के अनुरूप ही भू कानून बनेगा

Report Times

जयपुर: बेकाबू कार का कहर! रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को 10 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत; CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Report Times

Leave a Comment