Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

भगवान का सेवादार ही बना भक्षक, मंदिर से चुरा ले गया लाखों के गहने और कलश

REPORT TIMES 

कानपुर में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिले के कलक्टरगंज स्थित जैन मन्दिर में सेवा कार्य देखने वाला सेवादार अपने 2 साथियों की मदद से भगवान की मूर्ति पर चढ़े गहनों को चोरी कर ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल तीनों चोरों को 50 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी हुए लाखों रूपये के गहनों को भी बरामद किया है. डीसीपी पूर्वी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने बताया, थाना कलक्टरगंज के सिरकी मोहाल स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर में 29 सितंबर को चोरी की घटना हुई थी. मंदिर प्रबंधन ने चोरी की घटना की शिकायत की थी. उनकी ओर से मिली शिकायत में बताया गया था कि मन्दिर से चोर भगवान की मूर्ति पर चढ़े गहने व कलश चोरी कर ले गए जिनकी कीमत करीब 6 लाख रूपये है.

आपरेशन दृष्टि से पुलिस ने किया घटना का खुलासा

पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए आपरेशन दृष्टि के तहत जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने करीब 70 सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चोरी की घटना में शामिल गोरखपुर जिले के सिकरीगंज इंदिरा पार निवासी दुलारे धोबी उर्फ श्यामू, असोजी बाजार का दिलीप कुमार और महोई का रामवृक्ष वर्मा को गिरफ्तार किया है. झकरकटी बस अड्डे से पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस को चोरी हुए साढ़े सात किलो चांदी से बने गहने और कलश बरामद हुए हैं.

मंदिर सेवादार ही निकला चोरी का मुख्य सरगना

मंदिर में हुई चोरी में सबसे बड़ी हैरत की बता यह रही कि पिछले 12 सालों से मंदिर में सेवा कार्य देखने वाला दुलारे धोबी उर्फ श्यामू ही घटना का मुख्य सरगना निकला. एसीपी निशंक शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना में मंदिर का सेवादार ही मुख्य आरोपी था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. श्यामू जैन श्वेताम्बर मंदिर में साफ-सफाई का काम देखता था.

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम

जैन श्वेताम्बर मंदिर में हुई चोरी की घटना को 50 घंटे में सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा. डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है.

Related posts

जालंधर लोकसभा उपचुनाव : AAP की जीत तय! सुशील कुमार रिंकू 57 हजार वोटों से आगे

Report Times

कड़ाही वाली एंबुलेंस! बाढ़ के पानी में जुगाड़ नाव से गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

Report Times

चिड़ावा : महिला दिवस पर थाने में हुई संगोष्ठी

Report Times

Leave a Comment