Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

सट्टा किंग बनना चाहता था महादेव ऐप का ‘मास्टरमाइंड’, 90 गरीबों के खातों में जमा कराए 2000 करोड़

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने सट्टेबाजी के लिए कुख्यात महादेव ऐप के संचालक मृगांक मिश्रा को मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है. इस जालसाज ने सरकारी योजनाओं में लाभ का लालच देकर गरीबों के बैंक में खाते खुलवाए थे और 90 लोगों के खाते में सट्टेबाजी की 2000 करोड़ की रकम ट्रांजेक्ट कराई थी. इन खातों में अचानक से रुपयों की बारिश होने पर बैंक कर्मियों को शक हुआ तो जांच कराई गई. मामले का खुलासा होने के बाद मृगांक मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक मृगांक मिश्रा दुबई में बैठकर ऑपरेट करता था. वह मुख्य रूप से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चलता था. मूल रूप से रतलाम मध्य प्रदेश का रहने वाले मृगांक ने अब तक करोड़ों रुपये का हेरफेर किया है. फिलहाल उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस जालसाज की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी.

Advertisement

Advertisement

पुलिस की जांच में पता चला है कि हाल ही में कई नामी गिरामी लोगों के नाम भी इस ऐप से जुड़े होने की वजह से सामने आए हैं. इनमें कुछ फिल्मी हस्तियां भी हैं. प्रतापगढ़ एसपी के मुताबिक जालसाज मृगांक मिश्रा और उसके साथियों ने सट्टे की रकम को ठिकाने लगाने के लिए प्रताप गढ़ में भोले भाले लोगों को शिकार बनाया. उन्हें लालच देकर बैंकों में खाते खुलवाए और फिर इन्हीं खातों में ठगी की रकम ट्रांजेक्ट कराई. उन्होंने बताया कि मामला खुलासे होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए इन बैंक खातों को सीज कराया, लेकिन इतने समय में पूरी रकम निकल चुकी थी. फिलहाल इन खातों में करीब 4 करोड़ रुपए की रकम मौजूद है, जिसे होल्ड करा दिया है. मृगांक से पहले चार और सटोरियों को इसी मामले में पकड़ा जा चुका है. इस संबंध में ईडी को भी सूचना देते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. वहीं इसी क्रम में सूचना मिलने पर उसे दुबई से भारत आते समय मुंबई एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में 20 महिलाओं से गैंगरेप, आंगनवाड़ी में नौकरी देने के नाम पर किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया

Report Times

Pakistan Political Crisis: अपनी हार का सामना करने से डर गए इमरान खान नियाजी, शाहबाज शरीफ का इमरान पर हमला

Report Times

हमारी हालत कुत्ते जैसी… लोकसभा प्रभारी के सामने राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का छलका दर्द

Report Times

Leave a Comment