Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

एक व्यक्ति चुनाव नहीं जिता सकता… वोट डालते ही पायलट ने किया बड़ा इशारा!

REPORT TIMES 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और अशोक गहलोत के राइवल माने जाने वाले सचिन पायलट ने भी मतदान किया. वोट गिराकर बाहर निकले पायलट ने इशारों-इशारों में अपना रुख स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘एक आदमी चुनाव नहीं जिता सकता.’ राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि पायलट का यह इशारा असल में अशोक गहलोत की ओर था.सचिन पायलट ने एक सवाल के जवाब में कहा, “हमलोग साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. एक व्यक्ति ना तो चुनाव लड़वा सकता है, ना हरवा सकता है और ना ही एक व्यक्ति चुनाव जिता सकता है. पूरा टीम अफोर्ट होता है. 2018 में भी हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. इस बार भी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार तो हम विपक्ष में थे लेकिन इस बार हमारी सरकार थी और हमने जनता को डिलिवर किया है. जनता चाहती है कि इस बार पांच साल के रिवाज को बदलना चाहती है.”

तनाव और बिखराव कांग्रेस में नहीं बीजेपी में है- पायलट

सचिन पायलट ने पार्टी में तनाव और नेताओं में कथित मनमुटाव के सवाल पर कहा कि हमलोग चुनाव मिलकर ही लड़ रहे हैं, जो बिखराव या खिचाव है या तनाव है – वो बीजेपी के खेमे में है. सचिन पायलट ने पार्टी को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई और कहा कि इसके लिए पार्टी नेताओं ने मेहनत की है, ग्राउंड पर काम किया है.

बीजेपी विपक्षी की भूमिका निभाने में रही नाकाम

सचिन पायलट ने उम्मीद जताई की मतादाता सही फैसले करेंगे. पांच साल के रिवाज पर पायलट न कहा कि उन्हें लगता है कि जनता चाहती की कांग्रेस सरकार फिर से बने. हाल ही में पार्टी ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई है, जिसका फायदा राजस्थान में होगा. पायलट ने कहा कि बीजेपी पांच साल अपनी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है. इसके साथ ही उन्होंने ‘पूरे विश्वास’ के साथ उम्मीद जताई कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Related posts

EPFO अकाउंट में कितना पैसा हो गया इकट्ठा? चुटकियों में ऐसे कर सकते हैं चेक

Report Times

50 हजार रुपए रिश्वत की रक़म लेकर भागने वाला AEN गिरफ्तार, ACB के छापे से पहले हुआ था फरार

Report Times

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लख्खी मेला शुरू

Report Times

Leave a Comment