Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

40 घंटे में 7 दिन का सस्पेंस होगा खत्म, तीन राज्यों को मिलेगा नया मुख्यमंत्री!

REPORT TIMES 

Advertisement

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों पर अटकलों का दौर जारी है. तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए बीजेपी पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीनों राज्यों में बीजेपी के सभी पर्यवेक्षक पार्टी विधायकों का मन टटोलेंगे. सोमवार तक नए मुख्यमंत्रियों के नामों पर मुहर लगने की संभावना है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि रविवार दोपहर तक राजस्थान के ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े जयपुर जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा. वहीं, आज बाबा बालकनाथ ने एक्स पर लिखा, पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता ने पहली बार सांसद और विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज़ करें.अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव हासिल करना है. बता दें कि बाबा बालकनाथ का नाम सीएम की रेस में है. 3 दिसंबर को आए चुनाव नतीजों के बाद से ही बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है.

Advertisement

Advertisement

मध्य प्रदेश में क्या होगा?

Advertisement

उधर, मध्य प्रदेश में भी बड़ा सवाल बना हुआ कि मुख्यमंत्री कुर्सी किसे मिलेगी. बीजेपी का संसदीय बोर्ड इस बार भी शिवराज सिंह चौहान के नाम पर मुहर लगाएगा या फिर कोई नया चहेरा होगा. सोमवार को भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. ऑब्जर्वर के तौर पर तीनों नेता भोपाल में बीजेपी के सभी विधायकों से बात करेंगे. इसके बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लगाएगा. इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का कोई सवाल नहीं है. अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. उन्होंने इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है. सीएम पद पर भी शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, मामा, भैया का पद किसी भी पद से बड़ा है. जो कहता हूं, दिल से कहता हूं, अंतरात्मा से कहता हूं. भांजे-भांजियों की जिंदगी बेहतर बनाना मकसद है. वहीं, मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में हुई देरी पर प्रह्लाद पटेल ने कहा कि फिलहाल लोकसभा चल रही है, इसलिए सीएम के नाम की घोषणा में थोड़ा वक्त लग रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ वाली Rolls-Royce कार

Report Times

ज्ञानवापी सर्वे पर रोक बरकरार, 3 अगस्त को होगा फैसला

Report Times

कर्नाटक के कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, महिलाओं को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

Report Times

Leave a Comment