Report Times
latestOtherआरोपटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिस्पेशल

कैश पर कांग्रेस के खिलाफ BJP का कोहराम, सांसद धीरज साहू को निलंबित करने की मांग

REPORT TIMES

भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली समेत कई राज्यों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया. दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के अलावा रमेश विधूड़ी आदि नेता शामिल हुए. इन सभी नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करीब 250 करोड़ रुपए से ज़्यादा कैश की बरामदगी के विरोध में कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे लगाये. बीजेपी नेताओं ने धीरज साहू को राज्यसभा से सस्पेंड करने की भी मांग की. हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राहुल गांधी ने नारा दिया था कि चौकीदार चोर है, लेकिन अब बताएं कौन चोर हैं. दरअसल जब से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से भारी मात्रा में ईडी ने नकदी बरामद की है तभी से बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक है और कांग्रेस पार्टी को घेरने में जुट गई है.

मनोज तिवारी ने कहा- गरीबों का था पैसा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो पैसा कांग्रेस सांसद के ठिकानों से बरामद हुआ वह पैसा गरीबों का था और उसमें से हर दिन पैसा कांग्रेस नेतृत्व को आता था. वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब भी विपक्ष के सांसदों के यहां ईडी की कार्रवाई होती थी कांग्रेस और विपक्ष के लोग कहते थे कि विपक्ष की आवाज को दबाने के साजिश की जा रही है. अब ये साफ हो गया है कि ईडी की कार्रवाई सही थी या गलत.

दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में प्रदर्शन

दिल्ली में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा,रमेश बिधूड़ी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. दिल्ली के अलावा भी कई और राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला. गौरतलब है कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के झारखंड और उड़ीसा में अलग-अलग ठिकानों से करीब ढाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद बरामद हुई है. आयकर विभाग की टीम के छापे में अभी नोटों की गिनती जारी है.

Related posts

Yamuna water: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यमुना जल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक, हरियाणा के अधिकारियों से समन्वय कर 4 माह में डीपीआर पूरी करने के निर्देश

Report Times

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CMHO अब नहीं कर सकेंगे डॉक्टर को APO

Report Times

‘मन की बात’ से होगा निकाय चुनाव का प्रचार? मेगा एपिसोड वाले दिन राज्यपाल करेंगी 71 लोगों का सम्मान

Report Times

Leave a Comment