Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में सबसे अधिक 10 मंत्री OBC समुदाय से , जानिए किस जाति से कितने मंत्री बने

REPORT TIMES 

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 22 विधायकों ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली. जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई. जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है. कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं.वहीं विधायक संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई व जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

देखें राजस्थान में भजनलाल सरकार की टीम और उनकी जाति

1. भजन लाल शर्मा ,सीएम, ब्राह्मण
2. दीया कुमारी, डिप्टी सीएम, राजपूत
3. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, दलित (SC)

कैबिनेट मंत्री

4. किरोड़ीलाल मीणा, ST
5.गजेंद्र सिंह खींवसर, राजपूत
6.मदन दिलावर, SC
7.राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, राजपूत
8.बाबुलाल खराड़ी, ST
9.जोगाराम पटेल, OBC किसान
10.सुरेश रावत, OBC किसान
11.अविनाश गहलोत, OBC माली
12.जोराराम कुमावत, OBC
13.हेमंत मीणा, ST
14.कन्हैयालाल चौधरी, जाट OBC
15.सुमित गोदारा, जाट OBC

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

16.संजय शर्मा, ब्राह्मण
17.गौतम कुमार दक, वैश्य
18. झाबर सिंह खर्रा, जाट OBC
19.सुरेन्द्रपाल टीटी, सिख
20. हीरालाल नागर, OBC

राज्यमंत्री

21. ओटाराम देवासी, MBC
22. मंजू देवी बाघमार, SC
23.विजय सिंह चौधरी, जाट (OBC)
24.केके बिश्नोई, (OBC)
25.जवाहर सिंह बेडम, गुर्जर, ( MBC)

Related posts

BJP: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू पहुंचे चिड़ावा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शर्मा के आवास पर की कार्यकर्त्ताओ से चर्चा 

Report Times

महारानी का अभेद्य किला बनी झालरापाटन सीट, 35 साल में सिर्फ एक बार जीती कांग्रेस

Report Times

IPL 2022: विराट कोहली को अगले साल दोबारा बनाया जा सकता है टीम का कप्तान, अश्विन ने बताई वजह

Report Times

Leave a Comment