REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की गौशाला रोड के समीप दो दिन के भीतर ही एक और युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक बुधवार देर शाम को अपने कमरे में गया और पंखे से झूल गया। परिजनों ने जब कमरे को संभाला तो युवक फंदे पर झूलता मिला। परिजनों ने आस पड़ोस के लोगों और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को फंदे से उतरवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पर गुरुवार को डॉक्टर नितेश जांगिड़ ने पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। संजय पुत्र राधेश्याम मेघवाल 12 वीं का स्टूडेंट था। वह शहर की निजी स्कूल में अध्ययनरत था। परिजनों ने रिपोर्ट दी है उसमें लिखा है कि संजय पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में था। उसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।
