Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

आर्मी जवान प्रदीप लांबा को सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

REPORT TIMES 
चिड़ावा। लांबा गोठड़ा निवासी आर्मी के जवान प्रदीप लांबा पुत्र शेरसिंह लांबा का दोपहर बाद उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  प्रदीप का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था।  जवान प्रदीप लांबा 31 जनवरी 24 को सेवानिवृत होने वाले थे। जिसकी 11 जनवरी को जबलपुर में ड्यूटी के दौरान अचानक बीपी लो हो गई। जिसे 13 जनवरी को आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां रात को जवान प्रदीप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रदीप का शव सेना के वाहन में सेना में सूबेदार सनातन दास, हवलदार नीरजकुमार और सूबेदार चौहान सीएस लेकर नूनिया गोठड़ा पहुंचे। यहां से बाइकों और अन्य वाहनों के साथ रैली के रूप में सेना वहां को लांबा गोठड़ा में शहीद के घर ले जाया गया। डीजे पर देशभक्ति गीतों और प्रदीप लाम्बा अमर रहे के नारों से इलाका गूंज उठा। वहीं घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी सरिता, माता चंद्रावली – पिता शेरसिंह सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं मौजूद अन्य सभी की आंखे भी नम हो गई।  इसके बाद यहां से पार्थिव देह को श्मशान घाट ले जाया गया। जहां पर पिता शेरसिंह लांबा, भाई संजय लाम्बा, बेटे राजपाल, राजेश, प्रधान इंद्रा डूडी, चेयरमैन सुमित्रा सैनी, ताऊ बसेसर लाम्बा, ताराचंद, बीसीएमओ डॉक्टर अनिल लांबा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, उप प्रधान विपिन नूनिया, सहीराम डूडी, गजेंद्र लाम्बा आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सेना ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इस मौके पर सेना की 17 राजरीफ (सवाईमान) के सूबेदार विमल कुमार, परमिंदर सिंह, रामकुमार, शिवकुमार, सतपाल सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, रूपेंद्र सिंह, सुखवेंद्र सिंह आदि ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर और हवाई फायर कर श्रद्धांजलि दी।
2002 में सेना में हुए थे भर्ती
प्रदीप 10 जनवरी 2002 में जबलपुर में आर्मी के सिग्नल कोर में भर्ती हुए थे। जिनके दो लडक़े हैं, जो कि अविवाहित हैं। प्रदीप का छोटा भाई संजय लांबा आर्मी से सेवानिवृत हो चुका है।
पूर्व सैनिकों ने भी दी विदाई
 पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया महामंत्री सूबेदार रामावतार मीणा, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के चिड़ावा ब्लॉक सचिव नायब सूबेदार जयसिंह बराला, उपाध्यक्ष हवलदार उम्मेद सिंह मान, ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा से सूबेदार जयकरन डांगी ने प्रदीप लांबा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Advertisement

Related posts

गोगामेड़ी के हत्यारों को इसी ने दिया हथियार…कौन है लॉरेंस गैंग की लेडी डॉन पूजा सैनी?

Report Times

12 जुलाई तक अपनी प्रिय राशि में रहेंगे शनि देव, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, धनलाभ और तरक्की के जबरदस्त आसार

Report Times

गर्मी में पानी को तरसे लोग:अधिकारियों को बताने पर भी समाधान नहीं, बच्चे भी पानी के लिए भटकते

Report Times

Leave a Comment