Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमेडीकल - हैल्थसोशल-वायरलस्पेशलहैदराबाद

केडबरी चॉकलेट में रेंगता हुआ मिला कीड़ा, शख्स ने शेयर किया वीडियो, कंपनी ने कही ये बात

REPORT TIMES

चॉकलेट में कीड़े देखकर एक शख्स चौक गया। रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर बच्चे और बड़े सभी चॉकलेट खाते हैं। लेकिन एक ब्रांडेड कंपनी की चॉकलेट में कीड़ा निकलेगा तो चौंकना तो स्वाभाविक ही है. हैदराबाद के एक शख्स ने चॉकलेट में निकले कीड़े का एक वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। चॉकलेट, जानी-मानी कंपनी कैडबरी की होने का दावा किया जा रहा है। पैकेट खुलते ही इस चॉकलेट के पीछे की तरफ एक कीड़ा नजर आता है और वो भी जिंदा। वो रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है। तमाम यूजर्स कंपनी पर सवाल उठाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मामले पर कैडबरी का जवाब भी आया है।

हम सबसे बढ़िया क्वालिटी मानकों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं और हमें ये जानकर खेद है कि आपको इस खराब अनुभव का सामना करना पड़ा। अपनी चिंता के समाधान के लिए हमसे बात करें।

केडबरी ने जताया खेद 

कैडबरी ने ट्वीट कर लिखा-नमस्ते, मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का प्रयास करता है,और हमें यह जानकर खेद है कि आपको एक अप्रिय अनुभव हुआ है. हमें आपकी चिंता का समाधान करने में सक्षम बनाने के लिए.

वीडियो देख यूजर्स ने किया कमेंट 

वायरल वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-उन पर मुकदमा करो और मुआवजे का दावा करो. एक ने लिखा-यह एक गंभीर मुद्दा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक यूजर ने लिखा-मैं अब अपने भतीजे और भतीजी के लिए कैडबरी चॉकलेट नहीं खरीदूंगा.

Related posts

पापमोचनी एकादशी से 5 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, खूब बरसेगा धन

Report Times

सुबह के मुख्य समाचार

Report Times

कृष्ण जन्मभूमि मामला: भगवान केशव सुनवाई के लिए पहुंचे, कोर्ट में करेंगे पैरवी

Report Times

Leave a Comment