Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

भजनों और नृत्य नाटिकाओं ने खूब लुभाया और झुमाया

REPORT TIMES

चिड़ावा। श्री श्याम नवयुवक मंडल का पांच दिवसीय बसंत महोत्सव के तहत रात्रि को धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें रात को कलाकारों ने भजनों की और नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां दी। जिसे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भी हिस्सा लिया। मंडल प्रवक्ता ने बताया कि महोत्सव में मंगलवार को महिला मित्र मंडल की ओर से सुबह सवा 11 बजे से श्रीश्याम पाठ का वाचन किया जाएगा।

शाम 7.15 बजे श्री श्याम हरि कीर्तन मंडल की ओर से पुरानी बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या, बाबा का विशेष फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर और बाहरी रास्ते को सजाया जाएगा। बाबा को छप्पन भोग समर्पित कर महाआरती की जाएगी। महोत्सव का समापन 14 फरवरी को होगा। जिसमें भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि पिलानी रोड पर राजकीय अडूकिया स्कूल के पास महाकालेश्वर मंदिर से रवाना होकर पिलानी रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड होते हुए विवेकानंद चौक पहुंचेगी। जहां रामू राजस्थानी एंड पार्टी द्वारा महाकाल, अघोरी, भस्म आरती की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बाद में निशान शोभायात्रा मुख्य बाजार, धाबाई जी का टेकड़ा होते हुए पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी। जहां पर श्याम बाबा को निशान अर्पित किए जाएंगे। रास्ते में पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

Related posts

कब है साल की पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी?

Report Times

एकादशी पर हुआ कल्याण प्रभु का विशेष श्रृंगार : रात में भजन संध्या हुई

Report Times

Sedition Law: सुप्रीम कोर्ट देशद्रोह कानून पर कल फिर केंद्र की प्रतिक्रिया पर करेगा सुनवाई, पूछा- क्या Law को पुनर्विचार तक रखा जा सकता है स्थगित?

Report Times

Leave a Comment