Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानशुभारंभस्पेशल

अत्याधुनिक मशीनों का भव्य शुभारंभ 

REPORT TIMES 
झुंझुनू। रोडवेज बस डिपो के पास एक नंबर रोड स्थित डॉ अनुश्री डायग्नोस्टिक सेंटर में नई सीबीसीटी मशीन का भव्य शुभारंभ किया गया। सेंटर संचालिका डॉ अनुश्री व सर्जन डॉ अमित कुमार ने पूजन किया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता आबूसरिया ने तिलकार्चन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मनोज कुमार ढाका व पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीनियर फिजिशियन डॉ सत्यनारायण शर्मा ने फीता काटकर मशीन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनफूल बिजारणिया ने की। बिजारणिया ने दंत रोग के मरीजों के लिए इस मशीन को अत्यंत लाभकारी बताया।
रेडियाोलॉजिस्ट डॉ सुनील सैनी ने बताया कि यह सीबीसीटी सीएस- 9600 मशीन पहली बार शेखावाटी क्षेत्र में स्थापित की गई है। विश्व में इस कैटेगरी की मशीन सबसे अत्याधुनिक मानी जाती है। यह मशीन 75 माइक्रोन से 3डी इमेज व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से एचडी क्वालिटी इमेज प्रदान करती है। समाजसेवी शीशराम हलवाई ने मशीन का अवलोकन करते हुए  पैथोलॉजी लैब में इम्यूनो ऐसै ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। अब जिले के मरीजों को हार्मोन व अन्य अत्याधुनिक लैब रिपोर्ट कम समय व उच्चतम गुणवत्ता में मिलेगी। इस मौके पर डॉ बंशीधर झाझड़िया, सुभाष शर्मा, शीशराम पूनिया, मुकेश कुमार, आदित्य दिवाच, विराट चौधरी सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

ईश्वरीय प्रवचन जीवन को दिखाते सही दिशा : तिवाड़ी

Report Times

मुम्बई : लता मंगेशकर को थी अभिनय व रियलिटी शो से घृणा

Report Times

असम के राज्यपाल ने किया पंडित तिवाड़ी का अभिनंदन, तिवाड़ी कर रहे हैं गुवाहाटी में भागवत कथा : राज्यपाल ने भागवत कथा का लिया आनन्द

Report Times

Leave a Comment