Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलस्वागत

लोहिया स्कूल में जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई,आशीर्वाद समारोह आयोजित 

REPORT TIMES 
चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान में जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई दी। इस मौके पर आशीर्वाद समारोह हुआ। जिसका उद्घाटन संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, संस्था संरक्षक जावित्री देवी, इंस्पेक्टर शीशराम नेहरा, सचिव प्रदीप नेहरा, ममता नेहरा,  प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझाड़िया,पंकज नेहरा, प्रमिला नेहरा आदि ने माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर और पुष्प हार चढ़ा कर किया। कार्यक्रम में जूनियर्स ने सीनियर्स को काफ़ी रोचक गेम खिलाए। शिक्षा प्रदान करने वाले नाटक और गानों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया।  कार्यक्रम में सभी सीनियर्स का सम्मान तिलक और स्मृति चिन्ह से किया गया।  विदा लेने वाले सभी 12वीं के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार पत्र देकर आभार जताया।
सभी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर हिंदी माध्यम में अखिल को मिस्टर फेयरवेल और शर्मिला को मिस फैयरवेल चुना गया।  इसी तरह अंग्रेजी माध्यम में आयुष शर्मा को मिस्टर फेयरवेल और आरजू पायल को मिस फेयरवेल चुना गया। चेयरमैन रामसिंह नेहरा ने इस दौरान कहा कि अनुशासन सबसे बड़ा गुण है, जिससे आप किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकते हो। निदेशक जगपाल सिंह यादव ने कहा कि फाउंडेशन या अन्य किसी कॉम्पीटिशन की तैयारी के लिए आपको अब चिड़ावा से बाहर जाने की जरुरत नहीं है। लोहिया संस्थान में सभी सुविधा मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में पूरे वर्ष अपना विशेष स्थान बनाए रखने वाले छात्र खिलेश को मिस्टर विद्योतम और छात्रा चेतना को मिस विद्येतमा का खिताब दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राधिका जांगिड़, मीनू, नीलेक्स, गरिमा, भाविका, हर्षिता शर्मा और रिंकू ने किया। कार्यक्रम में गुलजार खान, पूर्णमल गजराज, कन्हैया लाल लाठ, प्रदीप सोनी, संदीप राव, सुशील शर्मा, कविता सोनी, राजकुमार, अनिता, सिमरन, सुमन नेहरा, विमलेश जांगिड़, सुरेश यादव, सुरेश भालोठिया, हवा सिंह, ओमप्रकाश बरवड़, धर्मेंद्र राव, दिनेश जांगिड़, राजेंद्र भास्कर सहित समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

Related posts

‘कन्हैयालाल को 50 तो जुनैद-नासिर को 15 लाख’… ओवैसी बोले- मुआवजा देने में भी मजहब देखा

Report Times

अब सुपरटेक पर कसेगा शिकंजा, NCR प्रोजेक्ट्स की होगी CBI जांच, यूपी-हरियाणा को SC का बड़ा आदेश

Report Times

Arvind Kejriwal को कोर्ट से एक और झटका, इंसुलिन की मांग और डॉक्टर से परामर्श वाली याचिका खारिज

Report Times

Leave a Comment