REPORT TIMES
हाल फिलहाल में एयरलाइंस की लापरवाही की कई खबरें सामने आ रही है, जिसमें कभी इंजन में परेशानी है तो कभी यात्री किसी और परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसी तरह की एक घटना मुंबई से मॉरीशस के लिए उड़ान भरने वाली एयर मॉरीशस की उड़ान एमके749 में भी देखने को मिली. फ्लाइट में आयी खराबी की वजह से कई लोगों की तबीयत भी काफी बिगड़ गई. इसके साथ ही अन्य कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, यह घटना 24 फरवरी को घटी, जब मुंबई से मॉरीशस के लिए जाने वाली फ्लाइट के इंजन में अचानक से गड़बड़ी आ गई. मॉरीशस की फ्लाइट की उड़ान से पहले यात्री अपने निर्धारित समय सुबह के 3 बजकर 45 मिनट पर सवार हो गए, यात्रियों के सवार होने के बाद से उन्हें फ्लाइट के इंजन में खराबी के बारे में पता चला. इंजन में हुई खराबी के बाद फ्लाइट में बैठे किसी भी यात्री को फ्लाइट से उतरने की परमिशन नहीं दी जा रही थी.
खराब हुई यात्रियों की तबीयत
फ्लाइट में खराबी होने की वजह से अंदर चलने वाले एयरकंडिशन के चलने में भी दिक्कत आ गई और वह भी पूरी तरह से बंद हो गई. सभी यात्री लगभग 5 घंटे से भी ज्यादा समय तक फ्लाइट के अंदर ही बैठे रह गए. इस दौरान फ्लाइट में सवार 78 साल के एक बुजुर्ग के साथ-साथ कई अन्य छोटे बच्चों को सासं की दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनकी तबियत काफी खराब होने लगी. फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट में मौजूद 78 साल के एक बुजुर्ग की तबीयत काफी खराब हो गई थी. यात्री की पहचान बनुदत्त बूलाउकी नाम से की गई.
रद्द की गई फ्लाइट
काफी मशक्कत के बाद भी जब सिस्टम सही नहीं हो पाया तो कुछ समय बाद ही इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया. फ्लाइट रद्द करने के बाद से अधिकारियों ने अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया. विमान में सवार एक यात्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि उड़ान आज सुबह 4:30 बजे रवाना होनी थी. यात्री सुबह 3.45 बजे विमान में चढ़े, लेकिन विमान के इंजन में खराबी आ गई. हम सभी 5 घंटे से ज्यादा समय तक फ्लाइट के अंदर रहे और उन्हें उतरने की परमिशन नहीं दी गई. उड़ान अब रद्द कर दी गई है और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.