REPORT TIMES
चिड़ावा। भाजपा की ओर से मंड्रेला रोड स्थित बिंवाल भवन गेस्ट हाउस में “लाभार्थी सम्पर्क अभियान” की लोकसभा कार्यशाला व “हमारा ऐप नमो ऐप” विकसित भारत एम्बेसेडर शिविर की जिला कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और हर घर तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों की जानकारी पहुंचाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की बात कही।
पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, जिला महामंत्री राजेश दहिया ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में भारत संकल्प यात्रा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोगों के खूब काम भी हुए हैं। अब इनको वोटों में कनवर्ट करने के लिए जनता तक हरेक कार्यकर्ता को जाना होगा। इस दौरान जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र सिहाग, मुरलीमनोहर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, अनिता जांगिड़, मंजू कुल्हरी, मण्डल अध्यक्ष होशियार सिंह, ओम सोनी, राकेश सोनी, मदन सोनी, सज्जन कोठारी, सतीश खीचड़, अंजू काला, महेश जांगिङ, संजय गोयल, किशोरीलाल, डॉ. बीएल वर्मा, रविकांत शर्मा, मुकेश जलिंद्रा, महेंद्र कुमावत, जयसिंह नुनियां, अजित कस्वा, ताराचंद, चरण सिंह, मोहित तामड़ायत, वीरपाल सिंह, कपिल कोठारी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement