Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 28 अगस्त से, सिर्फ इन डाक्यूमेंट्स से ही मिलेगी एग्जाम सेंटर में इंट्री

REPORT TIMES 

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन 28 अगस्त को राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी परीक्षार्थी को बिना प्रवेश पत्र के एग्जाम हाॅल में बैठने की अनुमति नहीं होगी.बता दें कि प्राथमिक टीचर बनने के लिए दो वर्ष के डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. एग्जाम में कुल 600 नंबरों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र कुल 4 हिस्सों में होगा और सभी प्रश्न एमसीक्यू प्रकार के होंगे. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 3 अंक मिलेंगे. एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं लागू की गई है.

क्या है परीक्षा गाइडलाइंस?

  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
  • एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य हैं.
  • प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा.
  • बिना आधिकारिक पहचान पत्र के इंट्री नहीं होगी.
  • एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा.
  • परीक्षा में काले या नीले रंग के पेन का प्रयोग करें.
  • एक कमरे में 24 परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति होगी.
  • एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन आदि नहीं ले जा सकते हैं.

बता दें कि इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जुलाई 2023 तक चला था. परीक्षा डीएलएड (सामान्य) और डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होगी. राजस्थान प्री डीएलएड आवेदन शुल्क एक पेपर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये और दोनों पेपर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया था. एग्जाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

Related posts

नई संसद के लिए ड्रेस कोड भी नया, अब अलग ड्रेस में नजर आएंगे कर्मचारी

Report Times

भारतीय मुक्केबाज एस जयशंकर ने WBC Australasia प्रो खिताब जीता

Report Times

केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, आतिशी को वित्त और रेवेन्यू विभाग का भी जिम्मा

Report Times

Leave a Comment