Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लोहिया कैरियर इंस्टिट्यूट के प्रथम बैच में 16 में से 11 का जैईई मैन्स में चयन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित लोहियम कैरियर इंस्टिट्यूट के प्रथम बैच में ग्यारह विद्यार्थियों का चयन जैईई मैन्स में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय चेयरमैन रामसिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझाड़िया, ममता नेहरा ने सभी छात्र छात्राओं को माला पहनाकर और तिलक कर बधाईया दी।
शिक्षकों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर फाउंडेशन के प्राध्यापकों प्रदीप सोनी, अजय शर्मा, रवि चोटिया, श्याम सुन्दर शर्मा, साबिर खान, रवि पारीक, प्रतीक्षा शर्मा, दिनेश जांगिड़ का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को लोहियम इंस्टिट्यूट में भी शानदार सफलता प्राप्त करके इस अफवाह को दूर कर दिया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा, सीकर, जयपुर जाने की अवश्यकता होंगी। यहां की संस्था भी पूरी मेहनत करके बच्चों को कोहिनूर बनाती है। निदेशक जगपाल सिंह यादव ने कहा कि मेहनत का विकल्प नहीं है। ये परिणाम विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की मेहनत का परिणाम हैं। सफल होने वाले विद्यार्थियों में खिलेश पुत्र मनोज, रितिका पुत्री उम्मेद, अमित पुत्र प्रताप, प्रिन्स राजोरिया पुत्र चंद्रशेखर, राकेश पुत्र लीलाधर, उपासना पुत्री उदय सिंह, अभय पुत्र सुरेश कुमार, चेतन राव पुत्र संदीप राव, प्रिंस धनखड़ पुत्र प्रदीप धनखड़, दिलखुश पुत्र दलीप, अदिति पिलानिया पुत्री हरपाल आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स हैड के एल लाठ ने किया। कार्यक्रम में गुलजार खान, पूर्ण मल गजराज, सुरेश यादव, सुरेश भालोठिया, राजकुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

‘पति नामर्द तो देवर से संबंध बनाओ’, दुल्हन को ससुरालियों ने जबरन कमरे में किया बंद

Report Times

राजस्थान में मतदान की तारीख बदली, 23 नवंबर की जगह अब 25 को होगी वोटिंग

Report Times

नींबू-मिर्च काे महंगाई की नजर: एक महीने में ही नींबू के खुदरा भाव 267% व मिर्च के 300% तक बढ़े, आलू छोड़ सभी सब्जियां 40 रुपए किलो से ऊपर

Report Times

Leave a Comment