REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी राजेश उर्फ कालू को को बापर्दा गिरफतार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को परिवादिया ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी विनय यादव व कालू ने पीड़िता से रेप और मारपीट की। आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद नामजद आरोपी विनय यादव से पूछताछ कि गई और आरोपी विनय यादव के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं एक अन्य आरोपी राजेश उर्फ कालू की तलाश करवाई गई जो बावजूद तलाश के दस्तयाब नहीं होने पर कोर्ट से धारा 37 पुलिस एक्ट के तहत वारण्ट जारी करवाया गया है। आरोपी विनय यादव के खिलाफ चालानी आदेश प्राप्त किए गए व
इधर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी रही। गठित टीम ने एक साल से फरार चले रहे आरोपी राजेश उर्फ कालू को रायपुर अहीरान से डिटेन करने के बाद पूछताछ की। आज आरोपी को कोर्ट में भी पेश किया गया है। पूरे मामले में एएसआई प्रहलाद सिंह का विशेष योगदान रहा।
गठित टीम में ये रहे शामिल-
1. शिवरतन गोदारा, डीएसपी
2. विनोद सामरिया, सीआई
3. प्रहलाद सिंह, एएसआई
4. प्रताप, हेड कांस्टेबल
5. सत्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल
6. रणवीर सिंह, कांस्टेबल
7. राजेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल