REPORT TIMES
हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने राजस्थान के 15 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान किया था. वहीं, अब कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिये हैं. कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की इस लिस्ट में कोई बड़ा चेहरा नहीं है लेकिन बीजेपी को कई सीटों पर टक्कर मिल सकती है. कांग्रेस ने कुछ मौजूदा विधायकों को भी टिकट देकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने जो राजस्थान में 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें से तीन मौजूदा विधायक है. जो अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाएंगे. इन तीन विधायकों में मुंडावर विधायक, देवली उनियारा विधायक और झुंझुनूं विधायक का नाम शामिल है.
मौजूदा इन विधायकों को मिला टिकट
मुंडावर विधायक- ललित यादव
देवली उनियारा विधायक- हरीश चंद मीणा
झुंझुनूं विधायक- बृजेंद्र ओला
इसमें ललित यादव को अलवर लोकसभा सीट से टिकट मिला है. वहीं, हरीश चंद मीणा को टोंक लोकसभा सीट से उतारा गया है. बता दें इस सीट पर सचिन पायलट की दाबेदारी मानी जा रही थी. जबकि बृजेंद्र ओला को झुंझुनू लोकसभा सीट से ही टिकट दिया गया है.
राजस्थान में कांग्रेस के 10 उम्मीदवार
बीकानेर -गोविंद राम मेघवाल
चूरू- राहुल कस्वां
झुंझुनू- बृजेंद्र ओला
अलवर- ललित यादव
भरतपुर- संजना जाटव
टोंक- हरीश चंद मीणा
जोधपुर- करन सिंह
जालोर- वैभव गहलोत
उदयपुर- तारा चंद मीणा
चित्तौड़गढ़- उदय लाल अंजना
बता दें, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कांग्रेस ने इस बार जालोर से उम्मीदवार घोषित किया है. पिछली बार उन्हें जोधपुर से टिकट दिया गया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार वह अपना भाग्य जालोर सीट से आजमाएंगे.