REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की स्टेशन रोड स्थित श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा संचालित दुर्गा मंदिर में चोरी हो गई। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मंदिर में पहुंची और स्वर्णकार सभा अध्यक्ष राजू भामा ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुजारी से पूछताछ की। मंदिर पुजारी संदीप शर्मा ने बताया कि वे घर से जब मंदिर आए और बिजली लाइन का कनेक्शन हटाया हुआ मिला। मंदिर में देखा तो छत के दरवाजा खुला मिला।

वहीं दोनों दानपात्र के लॉक तोड़कर उनमें से करीब दस हजार रुपए चोरी मिले। चोर छत से आए और मंदिर के दान पात्रों से नगदी चुरा ली। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी चुरा ले गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। इधर चोरी की घटना के बाद स्वर्णकार सभा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने घटना पर रोष जताया और पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने की गुहार लगाई है।
Advertisement