राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर संभाग स्तरीय लोकसभा सीटों को लेकर स्थानीय भाजपा नेता, प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान सीएम शर्मा प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लोगों से मेलजोल भी कर रहे हैं. सीएम शर्मा जमीन से जुड़े नेता हैं. इस बात का परिचय उन्होंने पहले भी कई बार दिया है. बुधवार को झूंझुनू के दौरे पर सीएम शर्मा ने इस बात का परिचय फिर से दिया.
झूंझुनू रेलवे स्टेशन के पास अचानक रुका सीएम का काफिला
दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को झुंझुनू में लोकसभा चुनाव की कलस्टर बैठक की. कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री झुंझुनू हवाई पट्टी के लिए जा रहे थे तो उन्होंने अचानक रेलवे स्टेशन के पास एक फलों की रेहड़ी देखकर अपने काफिले को रूकवा लिया. खुद गाड़ी से उतरकर रेहड़ी वाले से केले और अंगूर खरीदे और यूपीआई से केले और अंगूर के 180 रुपए का डिजीटल भुगतान किया.
इसके बाद इसी रेहड़ी के पास सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ गन्ने का जूस भी पिया. इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के अलावा उनके सभी स्टाफ भी थे. सीएम ने सभी को गन्ने का जूस पिलवाया.