Reporttimes.in
IPL 2024 में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला विशाखापत्तनम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में खेले गए तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है और दो मुकाबलों में टीम को हार का समाना करना पड़ा है. वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की तो टीम ने अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर सातवें पायदान पर है. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान विशाखापत्तनम के मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं विशाखापत्तनम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.