Reporttimes.in
Advertisement
झारखंड की राजधानी रांची की एजेंल मरीना तिर्की को फिलीपींस में बड़ा सम्मान मिला है. मूल रूप से नामकुम की रहने वाली एंजेल मरीना तिर्की ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024’ के इंटरनेशनल जूरी पैनल में शामिल हुईं. इसी दौरान उन्हें ‘ऑनरेरी क्वीन 2024’ का सम्मान दिया गया. एंजेल ने ‘प्रभात खबर’ (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि झारखंड की महिलाओं को घर की चहारदीवारी से बाहर लाना और उनका सशक्तिकरण करना उनका उद्देश्य है.
Advertisement
Advertisement