Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशल

त्योहारों पर हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन, चिड़ावा से होकर गुजरेगी: एक थर्ड एसी समेत 16 डिब्बे होंगे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

REPORT TIMES ; आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हिसार-सोगरिया (कोटा) वाया चिड़ावा के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेन चिड़ावा होकर संचालित होगी, जिससे अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को लाभ मिलेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04735, हिसार-सोगरिया (कोटा) स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर और 26 अक्टूबर, 2025 को (दो ट्रिप) हिसार से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन दोपहर 2:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और 3:05 बजे प्रस्थान कर रात 9:05 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04736, सोगरिया (कोटा)-हिसार स्पेशल रेलसेवा 19 अक्टूबर और 27 अक्टूबर, 2025 को (दो ट्रिप) सोगरिया से रात 10:10 बजे रवाना होगी। ये अगले दिन सुबह 2:50 बजे जयपुर पहुंचकर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:05 बजे हिसार पहुंचेगी।

ये रेलसेवा मार्ग में सिवानी, सादुलपुर, रामपुरा बेरी, लोहारू, सुरजगढ, चिड़ावा, रतनशहर, झुंझुनूं, डूंडलोद, मुकंदगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, चौमू, ढहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर, इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, लाखेरी और केशोरायपाटन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस विशेष रेलसेवा में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिनमें 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

Related posts

बरेली का सीरियल किलर! 190 दिन और एक ही पैटर्न पर 9 हत्याएं, पुलिस की 9 टीमें खाली हाथ

Report Times

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर अपहरण का केस, सीआईडी करेगी मामले की जांच

Report Times

अलवर मॉब लिंचिंग केस: 5 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, 4 आरोपी दोषी करार; मिली 7 साल की सजा; एक बरी

Report Times

Leave a Comment