Reporttimes.in
IPL 2024 में गुरुवार को 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. पंजाब के तरफ से किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो हैं शशांक सिंह. मुकाबले में शशांक सिंह ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर गुजरात टाइटंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वहीं दूसरी तरफ गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंद में 89 रन बनाए. मगर वह अपने शतक से चूक गए. यदि वह बल्लेबाजी के दौरान दो छक्के या 11 रन और बनाते तो ये आईपीएल 2024 का पहला शतक होता. बता दें, बल्लेबाजी के दौरान गिल ने छह चौके चार छक्के लगाए थे.
