Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल, भारत की झोली में आया 26वां पदक

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत की झोली में छठा गोल्ड मेडल आ गया है. भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार ने पुरुषों की हाई जंप T64 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. प्रवीण ने इस इवेंट के फाइनल में 2.08 मीटर की जंप के साथ ये गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही प्रवीण ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के अपने मेडल का रंग बदलने में भी सफलता हासिल की. पिछले पैरालंपिक गेम्स में उनकी झोली में सिल्वर मेडल आया था. प्रवीण के इस मेडल के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 26 तक पहुंच गई है और मेडल टैली में भारत फिर से 14वें स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement

Advertisement

एशियन रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

Advertisement

शुक्रवार 6 सितंबर को पैरालंपिक गेम्स में भारत की झोली में पहला मेडल ही प्रवीण कुमार की बेहतरीन जंप के दम पर आया. प्रवीण ने 2.08 मीटर की जंप की, जिसके दम पर उन्होंने नया एशियन रिकॉर्ड बनाया और साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया. प्रवीण ने इस इवेंट में 5 अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर ये गोल्ड मेडल जीता. अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट (2.06 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि 2 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. उज्बेकिस्तान के तैमूरबेक गियाजोव और पोलैंड के मेसिएज लेपियाटो ने 2.03 मीटर की जंप के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज जीते.

Advertisement

टोक्यो और हांगझू के बाद पेरिस में भी सफल

Advertisement

पैर की समस्या से जूझने वाले प्रवीण कुमार ने हाई जंप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. खास तौर पर पिछले तीन साल उनके लिए बेहद शानदार रहे हैं. 2021 में उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. फिर 2023 में उन्होंने हांगझू पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया था. हांगझू के प्रदर्शन को ही प्रवीण ने अब पेरिस में भी दोहराया और पैरालंपिक चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल कर ली. इसके साथ ही वो इन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के छठे एथलीट बन गए.

Advertisement

मेडल टैली में मजबूत पकड़

Advertisement

प्रवीण की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की और पैरालंपिक चैंपियन को बधाई देते हुए कहा कि उनका जुझारूपन देश के लिए सफलता लेकर आया. प्रवीण के इस गोल्ड के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के मेडल्स की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. भारतीय एथलीट्स ने पहले ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल्स के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया था. अभी तक भारत की झोली में 6 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. भारत अभी 14वें स्थान पर मजबूती से जमा हुआ है. गेम्स में अभी भी 2 दिन बाकी हैं और ऐसे में मेडल टैली में भारत के नाम के आगे संख्या में इजाफा होने की पूरी-पूरी संभावना है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

MP में 17 और राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को पांच राज्यों के नतीजे

Report Times

30 जून तक e-KYC कराएं नहीं तो राशन नहीं मिलेगा, उपभोक्ता मुसीबत में डीलरों पर भारी दबाव

Report Times

कौन है लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर संपत नेहरा, जिससे जुड़े गोगामेड़ी हत्याकांड के तार

Report Times

Leave a Comment