Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ वाली Rolls-Royce कार

Reporttimes.in

Advertisement

Nita Ambani Rolls-Royce: भारत की सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और परोपकारी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी ने पर्सनल रोल्स रॉयस फैंटम VIII लग्जरी सेडान कार खरीदी है. यह स्पेशल रोज क्वार्ट्ज शेड में तैयार की गई है. अंबानी परिवार में इस लग्जरी सेडान कार आने के बाद इंटरनेट पर सुर्खियां भी बटोर रही है.

Advertisement

कैसी है नीता अंबानी की रोल्स रॉयस फैंटम VIII

अंग्रेजी की वेबसाइट एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने जिस रोल्स रॉयस फैंटम VIII लग्जरी सेडान कार को खरीदी है, वह ऑनलाइन वायरल होने वाली तस्वीरों में शानदार कलर स्कीम में दिखाई दे रही है. इसके इंटीरियर में लक्जरी लिमोसिन और ऑर्किड वेलवेट दिखाई दे रही है. इसके हेडरेस्ट पर उनके शुरुआती अक्षर ‘एनएमए’ या ‘नीता मुकेश अंबानी’ की कढ़ाई दिखाई देती है, जबकि ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ सोने से बनी है. फैंटम पर लगे डिनर प्लेट पहिए इसकी भव्यता को बढ़ाते हैं.

Advertisement

रोल्स रॉयस फैंटम VIII का इंजन

नीता अंबानी ने जिस रोल्स रॉयस को खरीदी है, वह केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है. इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है. एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, दूसरा इंजन 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें रियर व्हील ड्राइव विकल्प दिया गया है. यह कार 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Advertisement

Also Read: AWD कारों को देता है ब्रेक, तो 4WD? बारीकी से जानें अंतर

Advertisement

रोल्स रॉयस फैंटम VIII के फीचर्स

रोल्स रॉयस की फैंटम VIII की फीचर लिस्ट में पैडल शिफ्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, लंबर सपोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, कीलैस एंट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 24-स्लेट क्रोम ग्रिल, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स व एलईडी टेललाइट्स, 130 किलोग्राम के साउंड इंसलटेशन सिस्टम और डबल लैमिनेटेड ग्लास विन्डोज दिए गए हैं. यह सेडान कार व्हाइट सैंड, बेलाडोना पर्पल, एन्थ्रासाइट, डार्क एमरल्ड, इंग्लिश व्हाइट, स्काला रेड, मिडनाइट सफायर, सलमंका ब्लू में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : गांधीचौक में बनाई रंगोली ने मोहा मन

Report Times

Amit Shah In Bihar: अमित शाह बोले- मोदी को 400 पार करा दो, भारत बन जाएगी तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

Report Times

सिर्फ आश्वासन! अब PM से गुहार… मीटिंग के बाद क्या रहा खिलाड़ियों का रिएक्शन

Report Times

Leave a Comment