Report Times
ताजा खबरेंटॉप न्यूज़

Bizarre News: वाइन की बोतल क्यों नहीं होती है नीचे से चपटी, कारण जानकार हो जाएगें हैरान

Reporttimes.in

Bizarre news : जिन्हें शराब पीने का शौक होता है वह बोतल देखते ही उसके ब्रांड और टाइप को पहचान लेते हैं. हर प्रकार के ऐल्कोहॉल को अलग – अलग तरह के बोतल में रखा जाता है. अगर वाइन के बोतल की बात कि जाए तो इसका शेप भी अलग होता है. वाइन के बोतल का बेस दूसरे बोतल की तरह नहीं होता है. इसका बेस चपटा नहीं होता है, बल्कि इसके नीचे गड्ढा बना होता है. क्या आपके मन में कभी यह बात आई है कि ऐसा क्यों होता है. चलिए जानते हैं कि इसका शेप इस प्रकार का क्यों होता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार वाइन के बोतल के नीचे बने गड्ढे को पंत बोलते हैं. इंडस्ट्रियल रेवोलुशन के पहले सारी बोतलें हाथ से बनाई जाती थी. उस वक्त बोतल बनाने वाले अलग से यह पंत बनाते थे जिससे बोतल सीधी खड़ी रह सके. टेक्नोलॉजी के आने के बाद अब इन बोतलों को मशीन द्वारा बनाया जाने लगा. इसलिए अब उन्हें चपटे बेस के साथ भी बनाया जा सकता है. 200 साल पहले तक यह कर पाना मुश्किल था.

Related posts

UPI यूजर्स ध्यान दें 1 अगस्त से इन सर्विसेज पर लग जाएगी लिमिट

Report Times

हरियाणा को मना करने वाले पंजाब के CM मान आखिर राजस्थान को क्यों देने जा रहे पानी, जानें वजह

Report Times

छात्रा शीतल ने पैरा ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल: तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में मुकाम; JJT यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है

Report Times

Leave a Comment